Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.
स्वदेश डेस्क [ रौशन ] : बिते दो महीनो में बॉक्स ऑफिस पर कोई भी हिंदी फिल्मो को कामयाबी नहीं मिली। भूल भुलैया 2 के बाद किसी फिल्म ने दर्शको को आकर्षित नहीं कर पाया है।सम्राट पृथ्वीराज , निकम्मा , जनहित में जारी , खुदा हाफिज 2 जैसी कई फिल्मे असफल रही। इनमे से कुछ फिल्मो में बड़े बैनर के नाम जुड़े हुए थे तो किन्हीं में नामी स्टार थे।लेकिन ये फिल्मे दर्शको को आकर्षित नहीं कर पाया। वही अब सब कि निगाहें 22 जुलाई को रिलीज़ होने वाली फिल्म शमशेरा पर है।
यशराज बैनर के तले निर्माण हो रहे शमशेरा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहें है।यशराज 50 वर्षो से फिल्मों का निर्माण कर रही है और इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है लेकिन यशराज ने , बंटी बबली 2 , सम्राट पृथ्वीराज , जयसभाई जोरदार भूरी तरह से बॉक्सऑफिस पर पीट गई। इसलिए भी शमशेरा मूवी का कामयाब होना महत्वपूर्ण हो गया है।
शमशेरा कि रिलीजिंग डेट कोविड कि वजह से टलता रहा है।फिल्म कि ट्रेलर रिलीज़ से पहले दर्शको में फिल्म के पारी क्रेज़ नहीं थी लेकिन ट्रेलर देखने के बाद दर्शक में फिल्म देखने के प्रति उत्साह जागा है। ट्रेलर को पसंद किया जा रहा इससे उम्मीद किया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करेगी। हालांकि अभी भी कई लोग का मानना है कि फिल्म के सफलता का अवसर कम है।
रणवीर कपूर कि 4 साल बाद कोई फील आ रही है। अंतिम बार 2018 में आई फिल्म ‘संजू ‘ में दिखाई दिए थे और वह रणवीर के कैरियर का सबसे हिट फिल्म बनी।अब इस वर्ष रणवीर कि दो फिल्म शमशेरा और ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होने वाली है।
फिल्म में रणवीर कपूर के अलावे वाणी कपूर और संजय दत्त है। करण मल्होत्रा ने फिल्म का निर्देशन किया है।उन्होंने अग्निपथ जैसे हिट फिल्मे बनाई है तो ब्रदर्स जैसे असफल फिल्म फिल्म भी।