एलॉन मस्क ने ट्विटर यानि एक्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद मेटा समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के ये कड़ी टक्कर देगा। X यूजर्स बहुत जल्द आसानी से प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें किसी भी फ़ोन नम्बर की आवश्यकता नहीं होगी।
मस्क ने X पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि X के कॉलिंग फीचर के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए उन्हें किसी फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होगी। ट्विटर का यह नए कॉलिंग फीचर डायरेक्ट मैसेज (DM) मीनू के अंदर होंगे। इससे पहले X की CEO लिंडा याकारिनो ने एक इंटरव्यू में प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर दिए जाने की जानकारी दी थी।
आपको बता दें, X को ट्विटर नाम से जाना जाता था। मस्क ने रीब्रांडिंग के तह इसका नाम बदलकर X कर दिया। इतना ही नहीं मस्क ने इसकी पुरानी पहचान नीली चिड़िया को भी हटा दिया और उसकी जगह X लोगो को ट्विटर की नई पहचान बना दी।