Home » भारत संचार निगम लिमिटेड ने जारी की ओटीटी प्लेटफार्म की सुविधा, महज 49 रुपए से शुरु

भारत संचार निगम लिमिटेड ने जारी की ओटीटी प्लेटफार्म की सुविधा, महज 49 रुपए से शुरु

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपनी नई सर्विस Cinema Plus लाया है। कंपनी की नई ओवर-द-टॉप (OTT) सर्विस की घोषणा करते हुए खुलासा कर दिया है। जिसे Cinema Plus के पैक्स का नाम दिया है। OTT प्लेटफॉर्म पर यूजर्स चार थर्ड-पार्टी सर्विस – Zee5, SonyLiv, YuppTV, EPICON, LIONSGATE, Shemaroo, Hungama और Disney+ Hotstar के कंटेंट को स्ट्रीम कर सकेंगे।
BSNL के Cinema Plus पोर्टल के अनुसार, BSNL की नई सर्विस 8 विभिन्न OTT सर्विस प्रोवाइडर्स के कंटेंट को दिखाएगी। इसके लिए कंपनी ने Zee5, SonyLiv, YuppTV, EPICON, LIONSGATE, Shemaroo, Hungama और Disney+ Hotstar के साथ साझेदारी की है। पैक की कीमत 49 रुपये से शुरू होती है और वैलिडिटी और OTT सर्विस के आधार पर 249 रुपये तक जाती है।
BSNL Cinema Plus पहले से चलते आ रहे YuppTV का एक रीब्रांडेड वर्जन है, जो 249 रुपये के प्लान के साथ आता था। हालांकि, Cinema Plus में लोगों को चुनने के लिए तीन पैक्स मिलेंगे।
BSNL Cinema Plus Starter Pack
बेस प्लान 49 रुपये का है, जिसमें ShemarooMe, Hungama, Lionsgate और EpicOn का कंटेंट देखने को मिलेगा। प्लान की कीमत पहले 99 रुपये थी।
BSNL Cinema Plus Full Pack
Cinema Plus full pack में Zee5 Premium, SonyLiv Premium, YuppTV और Disney+ Hotstar का कंटेंट देखने को मिलेगा। प्लान की कीमत 199 रुपये है।
BSNL Cinema Plus Premium Pack
249 रुपये के इस प्लान में Zee5 Premium, SonyLiv Premium, YuppTV, ShemarooMe, Hungama, Lionsgate और Disney+ Hotstar की सर्विस मिलेगी।
Cinema Plus को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास BSNL Fiber का एक एक्टिव कनेक्शन होना चाहिए। इसके बाद आपको ऊपर बताए गए प्लान में से एक को एक्टिवेट कराना होगा।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd