राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 76वीं पुण्यतिथि पर जानिए उनके जीवन के प्रेरणादायक विचार

देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का 76वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप मनाते हुए बापू को याद किया जाता है।

बापू के प्रेरणादायक आदर्श

1. गौरव लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में।

2. क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है।

 पहले वो आपको अनदेखा करेंगे उसके बाद आप पर हंसेंगे फिर वो आपसे लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगे

जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो, वह खुद में लेकर आओ।

महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने टिपण्णी करते हुए कहा था, ‘भविष्य की पीढ़ियों को इस बात पर यकीन करने में मुश्किल होगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा इंसान कभी धरती पर आया था’।