मध्य प्रदेश के इस शहर को पर्यटन स्थल बना रही सरकार, यहां कौन-कौन सी घूमने की जगह मौजूद

एमपी में कई मशहूर तीर्थ स्थल जैसे महाकालेश्वर मंदिर , खजुराओ के मंदिर से लेके कई सारे प्राकृतिक पर्यटन स्थल जैसे की सतपुरा नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क और पंचमढ़ी जैसे खूबसूरत स्थान मौजूद है।

जबलपुर धुआंधार जलप्रपात

धुआंधार जलप्रपात जबलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का एक महत्मपूर्ण पर्यटन स्थल है। 10 मीटर की ऊंचाई से गिरने वाले इस प्रपात की छटा अनुपम है। इसकी उत्पत्ति नर्मदा नदी से होती है।

भेड़ाघाट मार्बल रॉक

नर्मदा नदी के तट पर जबलपुर के मुख्य शहर से 25 किमी दूर स्थित, भेड़ाघाट में संगमरमर की चट्टानें सौ फीट ऊंची हैं और 25 किलोमीटर में फैली हुई हैं। इन मार्बल के पत्थरों और नर्मदा नदी पर पड़ती सूर्य की किरणें बेहद ही खूबसूरत लगती हैं।

मदन महल किला

मदन महल जबलपुर का एक उपनगरीय क्षेत्र है जो ऐतिहासिक दुर्गावती किले के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र में मदन महल नामक एक रेलवे स्टेशन भी है।

डुमना नेचर रिजर्व पार्क,

डुमना नेचर पार्क जबलपुर शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। डुमना नेचर पार्क को डुमना नेचर रिजर्व पार्क के नाम से भी जाना जाता है। डुमना नेचर पार्क जंगलों के बीच में स्थित एक बहुत सुंदर पार्क है।