सर्दियों में अपनी नहाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, रूखी त्वचा करने लगेगी ग्लो

सर्दियों के समय हम सभी को त्वचा का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। कई बार गर्म पानी की वजह से ड्राई रहती है और इतना ही नहीं हमें यह भी महसूस होता है कि स्किन पर रैशेज भी बहुत जल्दी पड़ जाते हैं।

स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के साथ-साथ यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि आपको किस तरह से अपनी स्किन की क्लीनिंग और क्लेंजिंग करती हैं।

गुनगुना पानी करें इस्तेमाल

कभी भी बहुत गर्म या बहुत ठंडे पानी से सर्दियों में ना नहाएं। ऐसा करने से स्किन का बैरियर डैमेज होता है और स्किन ज्यादा रफ और ड्राई लगने लगती है।

पीठ पर होने वाले दानों से ऐसे बचें

हम सर्दियों में बालों पर ज्यादा कंडीशनर लगाते हैं और इसे ठीक से धो नहीं पाते। जब यही कंडीशनर बालों में जमकर पीठ पर लगता है तो बैक एक्ने होते हैं।

अच्छे मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल