अभिनेत्री तापसी पन्नू ने लंबे समय से रहे अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग बुधवार को शादी रचा ली।
तापसी पन्नू और मैथियास बोए काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
बता दें, एक्ट्रेस ने ये शादी सिर्फ अपनी फैमिली, करीबी रिश्तेदारों और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से शादी रचाई है।
इस गुपचपुप शादी की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस शादी के जोङे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
तापसी पन्नू ने अपने इस पल को खास बनाने के लिए पंजाबी वेडिंग लुक को कैरी किया, वहीं मैथियास बोए भी पंजाबी दुल्हा बने दिखे।
तापसी पन्नु ने अपने वेडिंग लुक को कम्पलीट करने के लिए लाल जोङे के साथ काला चश्मा लगाए स्टेज पर डांस करते हुए पहुंची।
आपको बता दें, अभिनेत्री तापसी पन्नु और मैथियास बोए ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरों को पब्लिक नहीं किया।