प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा, कैलाश मानसरोवर, पिथौरागढ़, और अल्मोड़ा में की पूजा अर्चना

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पिथौरागढ़ के ज्योलिंकांग पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आदि कैलाश का दर्शन किया। पार्वती कुंड में दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गूंजी गांव पहुंचे।

पीएम मोदी ने सबसे पहले मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी इस दौरान डमरू बजाते दिखाई दिए।

पीएम मोदी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा देवभूमि उत्तराखंड के जन- जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा।

पीएम मोदी ने यहां पर सैनिकों से भी मुलाकात की। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरे के दौरान पीएम कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। गुंजी गांव के लोगों के साथ उनका संवाद हुआ।

पिथौरागढ़ को पीएम मोदी 4200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। कई योजनाओं का यहां शिलान्यास किया। इसके साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया।