पीएम मोदी भोपाल पहुंचे, कुछ ही देर में ‘भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ’ को करेंगे संबोधित
विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है।
प्रधानमंत्री मोदी दो घंटे से ज्यादा समय तक भोपाल में रहेंगे।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मोदी जी भारत को भगवान का वरदान हैं। PM मोदी के हाथ हम भव्य और दिव्य भारत का सपना साकार होते हुए देखेंगे।
सीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था. हमने इस कलंक को मिटा दिया है.' डबल इंजन सरकार ने मप्र को तेजी से आगे बढ़ाया है।