नेपाल: तीन तलाक की मान्यता को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि इस्लामिक समुदाय में तीन तलाक की प्रथा को मान्यता नहीं दी जा सकती है।

अदालत ने सभी धर्मों और धार्मिक आस्था को मानने वाले पुरुषों के लिए समान कानून लागू होने की बात कही है।

कोर्ट ने कहा कि बहुविवाह करना नेपाल में कानूनन जुर्म है

भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तीन तलाक को लेकर दिए गए फैसले का जिक्र करते हुए नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत की उच्चतम न्यायालय ने भी तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया।

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने तलाक-ए-बिद्दत के मुद्दे को एक आपराधिक कृत्य माना है और इसे अवैध घोषित कर दिया है।