पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत 16 स्कूलों का उद्घाटन किया

पीएम और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्कूली छात्रों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने 1,115 करोड़ रुपये की लागत के 16 अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया।

काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भी हिस्सा लिया।

अटल आवासीय विद्यालयों में मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की छह से 12वीं तक की नि:शुल्क पढ़ेंगे।

पीएम ने रुद्राक्ष में बनारस के अटल विद्यालय में अध्ययनरत 20 बच्चों व उनके 10 अभिभावकों से संवाद भी किया।

10-15 एकड़ क्षेत्रफल में बने स्कूलों में 550  से ज्यादा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा मिलेगी।