जानें क्यों मनाते हैं Kiss Day, कितनी तरह के किस और इनके क्या-क्या मायने

फरवरी का महीना दो प्यार करने वालों के लिए बेहद ही खास दिन होता है। वेलेंटाइन डे से पहले किस डे आता है और अपनी फीलिंग को बयां करने के लिए किस एक-दूसरे के लिए जरिया होती है।

इस दिन लोग अपने बॉन्ड को स्ट्रोंग करने के लिए किस डे मनाते हैं। एक दूसरे के लिए प्यार, ट्रस्ट और जुनून का एहसास करवाते हैं।

कई लोग जब मिलते हैं तो वे एक-दूसरे के गाल पर किस करते हैं। ऐसा करके एक स्पेशल अंदाज में अपने साथी के साथ फील किया जाता है, जो हमारे बहुत करीबी हैं।

माथे पर किस करना किसी को बहुत ज्यादा स्पेशल फील कराता है। ये सुरक्षा और प्रशंसा को दिखाता है।

किसी खास गेस्ट का सम्मान करने के लिए उसके हाथों पर किस करते हैं। यह किस एकदम रॉयल अंदाज में किया जाता है।

कपल के बीच किस का ये सबसे बेस्ट तरीका है अपने प्यार, बॉन्डिंग और स्पेशल फील कराने के लिए और काफी पैशनेट अंदाज में यह किस कपल के बीच प्यार को बढ़ाती है।