ऋतिक रोशन के 50वें जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुडी कुछ ख़ास बातें

बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता ऋतिक रोशन आज यानि 10 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है।

अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन के बेटे ऋतिक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।

ऋतिक को बचपन से ही हकलाने की बीमारी थी और वह साफ बोल नहीं पाते थे। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने 2009 में फराह खान के शो ‘तेरे मेरे बीच में’ किया था।

उन्होंने बताया था कि उन्हें ये बीमारी 6 साल की उम्र से है। इस वजह से वो स्कूल जाने से कतराते थे क्योंकि बच्चे ऐसा करते थे। उसकी बीमारी का मज़ाक उड़ाते थे।

एक्टर ने बताया था कि ये बीमारी उन्हें 35 साल की उम्र तक रही। ऐसे में इसका असर उनके एक्टिंग करियर पर पड़ रहा था क्योंकि वो फिल्मों की स्क्रिप्ट ठीक से नहीं पढ़ पा रहे थे।