भारत में ऐसे लोग शायद ही होंगे जो केरल न जाना चाहते हैं। केरल दुनियाभर से लोग भ्रमण करने आते हैं।
केरल की प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत समुद्र तट संस्कृती और स्वादिष्ट भोजन लोगों को यहां खींच लाती हैं।
आज हम आपको बताएंगे की कैसे महज 15 हजार में आप केरल घूम कर आ सकते हैं?
दिल्ली से आपको केरल की ट्रेन मिल जाएगी, जिसका आने-जाने का खर्चा 1600 रुपये के करीब आएगा।
केरल पहुंचकर आप बाइक या स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं। जिसका खर्चा 500 तक आएगा, जिसमें पेट्रोल आपको अपना लगाना पङेगा।
यदि केरल आप अकेले घूमने गए हैं, तो आप किसी हॉस्टल में आराम से रह सकते हैं। जिसका खर्चा 500 तक आएगा।
केरल में यदि आप तरह-तरह के भोजन का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके 3 दिन का खर्चा 3 हजार तक आएगा।