चाय हमारे भारतीयों के कई मर्ज की दवा होती है। फिर चाहे कोई खुशी मनानी हो या किसी गम भुलाना को भुलाना हो।
आज 21 मई का दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारतीयों के लिए चाय केवल एक ड्रिंक नहीं, थकान-नींद मिटानी हो, या मूड को तरोताजा करना हो सबसे पहले चाय याद आती है
जो वक्त के साथ बदल जाए, वो राय होती है। जब जिंदगी में कुछ नहीं होता, तब बस चाय होती है।
अच्छा लगता है, ढलते सूरज के साथ छत पे चाय पीना, अदरक की खुशबू के साथ कतरा-कतरा जीना।