भारत के सबसे महंगे म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान मना रहे अपना 57वां जन्मदिन, जानें उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से
भारतीय सिनेमा संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाने वाले ए.आर.रहमान आज 57 वर्ष के हो गये।
6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु में जन्में रहमान का रूझान बचपन के दिनों से हीं संगीत की ओर था। उनके पिता आरके शेखर मलयालम फिल्मों के लिए संगीत दिया करते थे।
एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार है, रहमान ने धर्मांतरण कर अपना नाम बदल लिया था, जो कई मौके पर उनके लिए एक चर्चा का विषय भी रहा है।
पिता की मृत्यु के बाद रहमान का बचपन संघर्ष भरा रहा, लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रहमान को अब तक 2 ऑस्कर, 2 ग्रैमी और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं।
रहमान बचपन से ही कई सारे म्यूजिकल वाद्य यंत्र बजाने में माहिर हो गए थे। उन्होंने अपने हाई स्कूल के दोस्तों के साथ एक बैंड बनाया था। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपना पूरा टाइम म्यूजिक को देने का फैसला किया।
रहमान ने अपने करियर स्लमडॉग मिलेनियर समेत तीन हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी म्यूजिक तैयार किया, इसके लिए उन्हें दो ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले।