पिथौरागढ़ जिसे कुमांऊ का गर्व भी कहा जाता है यह मसूरी की तुलना में हाजार गुना प्रकृतिक सौंदर्य के खजानो में से एक है
पिथौरागढ़ 2010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जहां पंचाचूली पहाड़, नंदा कोट और नंदा देवी के मनोरम प्रकृतिक सौंदर्य देखने मिनते हैं।
यहां घूमने आने वाले पर्याटको के लिए गंगोलिहाट एक बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां हाट कालिका मंदिर जैसा पवित्र स्थान भी मौजूद हैं।
बिनसर हीलस्टेशन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है जहां दुनियाभर के पर्याटक घूमने के लिए आते हैं
कैंची धाम, नौकुचियाताल, रानीखेत, भीमताल, भवाली