'मैं अटल हूं' वाजपेयी बन 'अटल' दिखे पंकज त्रिपाठी, अभिनय से दर्शकों का जीता दिल
'मैं अटल हूं' की कहानी 1999 से शुरू से होती है, जहां प्रधानमंत्री वाजपेयी (पंकज) पाकिस्तान की हरकतों को लेकर सैन्य दलों से बातचीत में जुटे हैं।
फिल्म वाजपेयी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के निडर कार्यकर्ता बन देश की सेवा करने से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाती है।
'मैं अटल हूं' की अवधि 2 घंटे 20 मिनट है इसलिए जाधव के सामने सभी बड़ी चुनौती थी कि वो वाजपेयी के जीवन के किन महत्वपूर्ण पलों को फिल्म में शामिल करेंगे।