वैलेनटाइन वीक रोज डे से शुरू होता है और 7 दिन के तमाम स्पेशल दिनों के बाद वैलेनटाइन्स डे पर समाप्त होता है इसी बीच चौथे दिन को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है।
टेडी-बियर देने का एक मुख्य कारण यह है कि किसी कारणवश आपका पार्टनर आपके पास मौजूद नहीं है तो टेडी उस कमी का एहसास ना होने दे।
यदि आप अपने पार्टनर का दिन खुशियों से भरा हुआ बनाना चाहते हैं तो टेडी के साथ यह संदेश भेजें।
प्यार के तोहफे में टेडी बियर भेज रहा हूं टेडी की जुबानी तुमसे I love you कह रहा हूं! Happy Teddy Day
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं जब ज़िन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं। Happy Teddy Day
भेज रहा हूँ टेडी तुम्हें प्यार से, रखना तुम इसको सम्भाल के, मोहबत अगर है तो भेज दो मुझे भी एक टेडी प्यार से Happy Teddy Day