लक्ष्यद्वीप की प्राकृतिक खूबसूरती कर देगी मंत्रमुग्ध, जानें कैसे पहुंचे और कितना आएगा खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्ष्यदीप कवरत्ती में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लक्ष्यदीप आने का भी न्यौता दिया है। तो आइए यहां के कुछ सबसे खूबसूरत और एडवेंचर्स पर्यटन स्थलों के बारे में जानते हैं।

केरल का कोच्चि लक्षद्वीप का प्रवेश द्वार है। आप देश के विभिन्न हिस्सों से हवाई, रेल या सड़क मार्ग से कोच्चि पहुंच सकते हैं। जिसके बाद आप कोच्चि से आप केवल हवाई और जल मार्ग से लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं।

अगत्ती द्वीप, मिनिकॉय द्वीप और कवरत्ती द्वीप यहाँ सबसे बेहतरीन है। आप अपने परिवार के साथ यहां आकर तरह-तरह की एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

जहाँ एक तरफ समुद्री संग्रहालय कवरत्ती में स्थित है। इसमें समुद्री जीवन से संबंधित कई कलाकृतियों की प्रदर्शनियां हैं। वहीं दूसरी तरफ, लक्षद्वीप के पिट्टी द्वीप में स्थित यह एक खूबसूरत पक्षी अभयारण्य है, जहां आपको तरह-तरह के पक्षी देखने को मिल सकते हैं।