सर्दियों में इन तरीकों से आवारा कुत्तों को दें नया जीवन दान, ऐसे रखें इनका ध्यान
गली में रहने वाले आवारा कुत्ते अपनी रोज की जिंदगी में सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करते है फिर चाहे वो कठिनाई खाने के खोज में इंसानों से अपने जान बचाने की हो या मौसमी मार से बचने की।
अगर आपको कोई ऐसा कुत्ता दिख रहा हो जो काफी ज्यादा कांप रहा हो, झुकी हुई मुद्रा में हो या काफी ज्यादा भौंक या रो रहा हो तो यह बात का संकेत हैं कि कुत्तों को ठंड परेशान कर रही है।
मारे रोजाना इस्तेमाल कर फेक दी जाने वाली प्लास्टिक को जमा करके और उन्हें छोटे- छोटे पीसो में काट के एक बोरे में भरकर बोरे के मुंह को सिलकर हम उनके लिए एक गरम बिस्तर तैयार कर सकते है।
ठंड के मौसम में जानवरों को गर्म रहने के लिए अतिरिक्त कैलोरी की जरूरत होती है, इसलिए पोषक तत्वों से भरपूर भोजन उपलब्ध कराने पर विचार करें।
अगर आपको रास्ते में कोई अधिक बीमार या घायल कुत्ता देखें तो उससे जल्द से जल्द किसी पास के पशु के डॉक्टर के पास ले जाए या किसी एनिमल वेलफेयर सेंटर को इसकी जानकारी दे।