इस साल 2023 में देश-दुनिया में बहुत से ऐसे घटनाक्रम हुए हैं, जो वैश्विक स्तर पर सुर्खियों में रहे।
इस साल अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च नामक फर्म ने अडाणी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट के सामने बाद से समूह से जुड़ी कंपनियों के शेयर में अरबों रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
मार्च में पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े 'हश मनी' मामले और मई में ट्रंप को लेखिका कैरल से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले में भी कोर्ट ने दोषी करार दिया था।
इस साल जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।