देश में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, बच्चों को ऐसे करें सुरक्षित

मच्छर के काटने के 4-5 दिन बाद लक्षण दिखने शुरू होते हैं, जो एक हफ्ते या इससे ज्यादा समय रह सकते हैं।

बच्चों के शरीर में प्लेटलेट काउंट 1,50,000 से लेकर 4,50,000 हो सकता है और प्लेटलेट काउंट 50,000 से कम होना गंभीर माना जाता है।

अगर बच्चे में तेज बुखार और त्वचा पर लाल चकत्ते जैसे डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत ही उसका डेंगू टेस्ट करवाएं।

घर का बना सादा खाना, फल, साबुत अनाज और मेवे जैसे स्वस्थ खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा करवाएं। साथ ही हाइड्रेशन के लिए पर्याप्त पानी पिलाएं और नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ देते रहें।

बच्चों को डेंगू से बचाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि अपने घर के आस-पास गंदगी और पानी का जमाव न होने दें।