दीपिका पादुकोण आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर जानें कुछ दिलचस्प बातें
मशहूर अभिनेत्री दीपिका का जन्म 05 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन (डेनमार्क) में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण, मां का नाम उज्जवला पादुकोण है।
हिमेश रेशमिया के पॉप अल्बम 'आप का सुरूर' में गाने 'नाम है तेरा' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। 2006 में अभिनेता उपेंद्र के साथ कन्नड़ फिल्म में काम करते हुए अपनी पहली फिल्म 'ऐश्वर्या' पूरी की।
इसके बाद किंग खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' ने उन्हें रातो रात शोहरत दिलाई।
दिलचस्प बात यह है कि दीपिका पादुकोण स्टेट लेवल बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुकी है। लेकिन उन्होंने अपने करियर के तौर पर अभिनय को चुना।