'रामलला के दरबार में देश की सरकार', देखें पीएम मोदी के साथ अयोध्यावासियों की भावुक तस्वीरें

पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारम्भ किया। इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे को रिकॉर्ड 20 महीने में 1450 रूपए करोड़ की लागत से बनाया गया है।

पीएम मोदी भगवान श्री राम की नगरी में मीरा मांझी के घर अचानक चाय पीने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गई है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूरी बस्ती के बारे में ली जानकारी, बच्चों को ऑटोग्राफ दिया, सेल्फी भी खिंचवाई।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस एयरपोर्ट लौटते समय लता मंगेशकर चौक गए। यहाँ उन्होंने वीणा को निहारकर अलौकिक छवि का दीदार किया।

प्रधानमंत्री ने आज अयोध्यावासियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपहार दिया। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का भी लोकार्पण किया।