मध्यप्रदेश : 4590 किलोमीटर सड़कों से जिलों का होगा तेजी से आर्थिक विकास
भोपाल। प्रदेश में बन रहे छह विकास पथों से 4590 किलोमीटर सड़कों के संपर्क में आने वाले जिलों में विकास का दृश्य पूरी तरह बदल जाएगा।
मध्यप्रदेश का अन्य राज्यों से सड़क संपर्क बढऩे के साथ ही आर्थिक विकास और व्यापार में भी तेजी से बढ़ेगा।
कई राज्यों में होगा औद्योगिक विकास
यह हाई-वे आने वाले वर्धा जिले में सिंधी-डायपोर्ट को कनेक्टविटी देगा। यह भविष्य में व्यापार उद्योग और रोजगार का बड़ा केन्द्र बनेगा।
visit website