डार्क चॉकलेट- डार्क चॉकलेट एंटीऑक्सिडेंट्स और फ्लेवोनोइड्स से भरपूर होती है जो शरीर के मुक्त कणों से लङती है। साथ ही हार्ट से जुङी बीमारियों को बढने से रोकती है।
किट कैट- किट कैट में कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा होती है और यह भूख को दूर करने मददगार होता है। साथ ही इसे कई लोग बहुत पसंद करते हैं।
कैडबरी डेरी मिल्क- कैडबरी डेरी मिल्क खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है। यह स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है।
वाइट चॉकलेट- अगर आपके पार्टनर को डार्क चॉकलेट नहीं पसंद तो आप उसकी जगह उसे वाइट चॉकलेट दे सकते हैं। यह स्वस्थ डाइट बनाने में मदद करता है।