दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीतें कई दिनों से काफी ज्यादा हंगामा चल रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल को आज उनके घर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि इन दावों को ED के सूत्रों ने अफवाह बताया है।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति मामले में 3 समन भेजने के बावजूद केजरीवाल जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।
आज सुबह मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, 'खबर आ रही है कि ED आज सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने जा रही है। गिरफ्तारी की संभावना है।'
केजरीवाल ने ED को पत्र लिखकर कहा कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन नोटिस अवैध है।