नई दिल्ली। 2011 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सेहवाग ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बड़ी भविष्यवाणी की है। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे एकदिवसीय विश्व कप को लेकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी भविष्यवाणी दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय पूर्व क्रिकेटर दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र उन्होंने अपनी चार टीम चुनी हैं जो उन्हे लगता है कि विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे होंगी।
सेहवाग ने इंटरव्यू में कहा, “अगर मुझे चार टीमें चुननी हों जो सेमीफाइनल खेलेंगी तो वो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान होंगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड निश्चित रूप से सेमीफाइनल खेलेंगे क्योंकि जिस तरह की क्रिकेट वो इस समय खेल रहे हैं । वो कनवेंश्नल शॉट नहीं खेलते। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें है जो विदेशी सरजमीं पर बेहतर क्रिकेट खेल सकती हैं।
12 साल बाद भारत करेगा विश्व कप की मेजबानी
विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। 2011 के बाद यह दूसरा मौका है जब भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे विश्व कप में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। पहला मैच इंगलैड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। वहीं फाइनल मैच भी 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जायेगा।