Home » अब स्व प्रमाणीकरण के उल्लंघन पर लगेगा 1 लाख जुर्माना

अब स्व प्रमाणीकरण के उल्लंघन पर लगेगा 1 लाख जुर्माना

भोपाल। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी के स्वप्रमाणीकरण के आधार पर विभिन्न अनुमतियां दिए जाने का प्रविधान किया गया है। इसमें असफल रहने पर अर्थदंड के प्रविधान को बढ़ाया गया है। अब वचन पूरा न करने वाले उद्यमी पर पहली बार में पचास हजार और उसके बाद एक लाख रुपये तक अर्थदंड लगाया जा सकेगा। इसके लिए सरकार ने निवेश संवर्धन विधेयक बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत किया था, जिसे बिना चर्चा ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन और हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक भी पारित हो गया।

राज्यपाल की अनुमति मिलते ही इन्हें राजपत्र में प्रकाशित करके प्रभावी कर दिया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया। इसमें प्रविधान किया गया है कि कुलपति ऐसे व्यक्ति को बनाया जा सकेगा, जिसे शासकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में आचार्य के रूप में कम से कम दस वर्ष का अनुभव हो।

इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के किसी प्रतिष्ठित शासकीय अनुसंधान एवं शैक्षणिक प्रशासनिक संगठन में नेतृत्व के साथ विख्यात शिक्षाविद होने का दस वर्ष का अनुभव हो। रजिस्ट्रार अब शासकीय कालेज या विश्वविद्यालय के ऐसे शिक्षक, जिन्हें आचार्य पद पर पांच वर्ष का अनुभव हो या फिर शासन के अधीन उपसचिव या समकक्ष स्तर के किसी पद पर पांच वर्ष के अनुभव वाले व्यक्ति की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेकर बनाया जा सकेगा।

इसके अलावा मध्य प्रदेश वृति कर, मध्य प्रदेश माल और सेवा कर, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) संशोधन विभाग विभागीय मंत्रियों ने प्रस्तुत किए, जिन्हें भी ध्वनिमत से बिना चर्चा पारित कर दिया गया।

चीतों को बसाने पर 32 करोड़ खर्च

श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाकर बसाने वाली परियोजना में अब तक 32 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी ने भी कारपोरेट सोशल रिस्पासंबिलिटी (सीएसआर) निधि के अंतर्गत 1218 लाख रुपये दिए हैं। यह जानकारी बुधवार को विधानसभा में वन मंत्री विजय शाह ने विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

अपने उत्तर में वन मंत्री ने माना कि चीता प्रोजेक्ट में अनुभवहीन अधिकारियों के कारण चीतों की मुत्यु हुई है। उन्होंने बताया अभी तक छह चीतों की मौत हुई है। इनमें तीन वयस्क और तीन शावक हैं। तीन की मौत हीट स्ट्रोक और एक-एक की कार्डियो पल्मोनरी फेलियर, किडनी रोग और आपसी संघर्ष के चलते हुई है।

Now 1 lakh fine will be imposed for violation of self certification.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd