
भोपाल ; मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज आदिवासी वेशभूषा में बीजेपी के कार्ययालय के सामने नाचते दिखें । दरअसल, एनडीए कि ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा होन के बाद आदिवासी समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ गईं है। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जानें के बाद आदिवासी समाज ने भाजपा दफ्तर के बाहर अपनी ख़ुशी जाहिर की इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज भी आदिवासियों के रंग में रंग गए। सीएम शिवराज ने आदिवासी भेषभूषा में जमकर डांस किया।

विदित हो की मध्यप्रदेश में आदिवादयो की संख्या दो कड़ोड़ से ज्यादा है और देश के सर्वोच्च पद के लिए अपने समाज से उम्मीदवार का घोषित होना एक गर्व की बात है। द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती है जिसका जश्न आज भाजपा कार्यालय के बाहर मनाया गया। आभार कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही आदिवासी समाज को वोट का जरिया बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमेशा से ही आदिवासी व अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कार्य किया है।