अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया है। शुक्रवार को संघ में प्रांतीय संपर्क विभाग के प्रमुख गंगा सिंह ने उन्हें घर जाकर न्योता सौंपा। निमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि मेरी लिए गर्व का विषय है कि इतने महत्वपूर्ण उत्सव में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित किया गया है। हम इस उत्सव में जरूर शामिल होंगे। वे बोले पहले रामनगरी अयोध्या का नाम कोई लेना नहीं चाहता था और न ही कोई अयोध्या आना चाहता था। मगर, आज योगी और मोदी की सरकार रामनगरी को विश्व का सबसे बड़ा और पर्यटन स्थल बना रही है, जो अयोध्या वासियों के लिए खुशी का विषय है।
रामलला की मूर्ति का वजन डेढ़ टन
वहीं, रामलला की मूर्ति का चयन भी पूरा हो चुका है। श्यामल रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला 5 साल के विष्णु के अवतार हैं। प्रतिमा पैर की उंगली से ललाट तक 51 इंच ऊंची है। इसका वजन डेढ़ टन है।
1 घंटे चलेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 1 घंटे चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी पूरे आयोजन में मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट की तरफ से भेजे गए निमंत्रण कार्ड में प्राण प्रतिष्ठा का वक्त 11:30 से 12:30 दिया गया है। शुभ मुहूर्त 12:20 बजे का है। 12 बजकर 29 मिनट पर पीएम रामलला को दर्पण दिखाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को आमंत्रण पत्र के साथ आधार कार्ड भी दिखाना होगा। उनका सामान, मोबाइल और बैग रखने के लिए 12 हजार लॉकर भी बनाए गए हैं।