छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी है जिनका शव महामाया थाना क्षेत्र के आड़े झर के जंगलों में मिला है।जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर उन्हे जहर की दो शीशी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिले हैं। पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि प्रेमी जोड़े ने सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिलाकर पीया है जिसके बाद दोनों कि मौके पर ही मौत हो गई वहीं जोड़े के शव के पास पुलिस को एक बाईक भी मिली है…. फिलहाल पुलिस आगे जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम राहुल टेकाम उम्र 22 और मृतिका संध्या किरंगे उम्र 21 बताया जा रहा है….दरअसल दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन घर वालों को ये रिश्ता पसंद नहीं था। एक बात यह भी सामने आई कि युवक अपनी प्रेमिका को अपने घर में रखने कि बात कर रहा था जिस पर उसकी अपने घरवालों से जम कर बहस हुई जिसके चलते दोनों ने खुदकुशी कर ली। दोनों कि लाश के पास मोबाइल भी मिले जिससे उन दोनों की पहचान हो पाई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है । जांच में यह बात सामने आई कि दोनों कुछ दिन पहले ही घर से निकले थे। बीते शनिवार को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।