Home » एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने दर्ज किया नया बिजनेस प्रीमियम

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने दर्ज किया नया बिजनेस प्रीमियम

नई दिल्ली। देश के अग्रणी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 30 जून, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 6,207 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम दर्ज किया। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यानी 30 जून, 2022 को समाप्त अवधि के लिए यह राशि थी 5,591 करोड़ रुपये। इसी तरह 30 जून, 2022 को समाप्त इसी अवधि की तुलना में एकल प्रीमियम में 18% की वृद्धि हुई है। सुरक्षा पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित करते हुए, एसबीआई लाइफ का सुरक्षा न्यू बिजनेस प्रीमियम 30 जून, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 781 करोड़ रुपये रहा, जो 12% की वृद्धि दर्शाता है। प्रोटेक्शन इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम में 5% की वृद्धि दर्ज की गई। और यह 30 जून, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 213 करोड़ रुपये रहा। व्यक्तिगत न्यू बिजनेस प्रीमियम 30 जून, 2022 को समाप्त इसी अवधि की तुलना में 18% की वृद्धि के साथ 4,059 करोड़ रुपये रहा। टैक्स के बाद एसबीआई लाइफ का मुनाफा 30 जून, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 381 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 30 जून, 2023 को 1.50 की नियामक आवश्यकता के मुकाबले 2.15 पर मजबूत बना हुआ है। एसबीआई लाइफ का एयूएम भी 25% की दर से बढ़कर 30 जून, 2023 को 3,28,283 करोड़ रुपये रहा, जबकि 30 जून, 2022 तक 69:31 के ऋण-इक्विटी मिक्स के साथ 2,62,349 करोड़ रुपये था।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd