Home » अर्जुन बास्कले दौड़ेंगे चीन में, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुए चयनित

अर्जुन बास्कले दौड़ेंगे चीन में, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुए चयनित

भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग (बीपीईएस) के प्रथम वर्ष के छात्र अर्जुन बास्कले चीन में 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले समर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में एथलेटिक्स 1500 मीटर में भाग लेंगे। भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से अर्जुन को ये अवसर उसके शानदार प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है। इससे पूर्व अर्जुन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भाग ले चुके हैं, जिसमें वे 37वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 (अंडर-20), असम गुवाहाटी 1500 मीटर में स्वर्ण पदक, 800 मीटर में कांस्य पदक, 18वीं फेडरेशन कप एंड जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 (अंडर-20), भोपाल 5000 मीटर में रजत पदक, 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021, असम गुवाहाटी 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई चैंपियनशिप में स्वर्ण, पदक जीते हैं। बता दें कि प्रतियोगिता हेतु रवाना होने से पूर्व अर्जुन ने एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Arjun Baskle will run in China

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd