Home » बीयू के 20 डिग्री-डिप्लोमा कोर्स में जीरो प्रवेश, विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए 14 अगस्त तक की मोहलत

बीयू के 20 डिग्री-डिप्लोमा कोर्स में जीरो प्रवेश, विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए 14 अगस्त तक की मोहलत

भोपाल। राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय अपने दो दर्जन विभागों के 50 कोर्स में प्रवेश देने की प्रक्रिया में विराम लगाने वाला है। अभी तक 20 डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में एक भी प्रवेश नहीं हुए हैं। बीयू की कुल एक हजार 924 सीटों पर 601 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। अभी तक तक बीयू की 31 फीसदी सीटों पर प्रवेश हुआ है। शेष 69 फीसदी सीटों पर प्रवेश कराने बीयू अंतिम कॉलेज लेवल काउंसलिंग पर दांव खेल रहा है। शेष विद्यार्थी 14 अगस्त तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे।
बीयू की प्रवेश स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। कुलपति सुरेश कुमार जैन के कार्यकाल का प्रारंभिक दौर चल रहा है। वे अपने कार्यकाल में अभी तक नियमित तो दूर संविदा फैकल्टी भी नियुक्त नहीं कर सके हैं। जबकि राजधानी के कॉलेजों में पीजी प्रवेश की स्थति काफी अच्छी बनी हुई है। यही कारण है कि बीयू के पांच डिग्री कोर्स और 16 डिप्लोमा कोर्स में एक भी प्रवेश नहीं हुए हैं। बीयू को सभी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए दो हजार 338 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 601 प्रवेश हुए हैं।
-यहां विभाग नहीं खोल सके खाते
एमए एक्सटेंशन एजुकेशन एंड सोशल वर्क में चार साल से एक भी आवेदन जमा नहीं हुआ है। एमए अरबिक की दस सीट, एमए लिंग्जेस्टिक की दस सीट, एमएससी लिम्नोलॉजी दस, एमएससी बायोलॉजी की बीस, एमएससी एप्लाईड जियोलॉजी की बीस, एमए इतिहास की दस सीटों में एक भी प्रवेश नहीं हुआ है। डिप्लोमा में मॉर्डन अरबिक लेंग्वेज, ईको टूरिज्म, एनिमल रिर्सोस मेनेजमेंट, बायोलॉजी, लिम्नोलॉजी, बायोसेफ्टी एंड बायोसिक्युरिटी, मेडिकल लैब, प्लांट टीशूस कल्चर, वर्मी कम्पोस्ट टेक्नालॉजी, मशरूम, रुरल डेवलपमेंट, वेब एंड ग्राफिक्स, मोबाइल एप्प डेवलपमेंट, बिगडाटा, बिजनेस इंटीलेजेंस, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एनर्जी ऑडिट मेनेजमेंट और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग की तरफ विद्यार्थियों ने देखा तक नहीं है।
-लॉ में सबसे ज्यादा आवेदन
बीयू के यूजी और पीजी के सभी कोर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से प्रवेश दिये गए। इसमें ज्यादा विद्यार्थी नहीं होने के बाद बीयू ने सीयूईटी को छोड 12वीं और यूजी की मेरिट के आधार पर प्रवेश देना शुरू किया है। बीयू के विधि विभाग में सबसे ज्यादा जमा हुए हैं। विधि विभाग के बीएएलएलबी की 60 और एलएलएम की 42 सीटों पर प्रवेश होने थे। बीएलएलएबी और एलएलएम की सीटों पर प्रवेश लेने के लिये 601 एप्लीकेशन जमा हुए हैं। बीएएलएलबी में 44 और एलएलएम की 24 सीटों पर प्रवेश हुए हैं।

Zero admission in 20 degree-diploma courses of BU, extension till August 14 for students to take admission

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd