सरकार बनने पर असली पेसा कानून लागू करेंगे, विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करेंगे
भोपाल। आज नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने वीडियो संदेश जारी कर विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश को आदिवासी समाज के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाऊंगा। कमलनाथ ने आदिवासी समाज के लिए गए कांग्रेस की सरकारों के कार्यों के साथ अपने 15 महीने के मुख्यमंत्रीकाल की उपलब्धियों को गिनाया। कमलनाथ ने इस मौके पर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी समाज को लेकर जमकर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने कहा कि मुझे गर्व है 45 सालों से कर रहा हूं आदिवासी क्षेत्र में सेवा। मैंने हमेशा किया प्रयास किया कि आदिवासियों को उनका हक मिले। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासी के हितों को आगे रखा है। आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन देने के लिए कांग्रेस ने कानून बनाया है। आदिवासियों को पेसा, वन अधिकार, धर्म स्थलों पर पूजा का अधिकार कांग्रेस पार्टी ने दिलाया है। कांग्रेस और आदिवासी समाज एक परिवार है। मध्यप्रदेश आदिवासियों पर अपराध की राजधानी बन गया है।
शिवराज सरकार का आदिवासी विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है। सरकार बनते ही हम लागू करेगें असली पेसा कानून। विश्व आदिवासी दिवस पर फिर अवकाश घोषित करेंगे, उत्सव मनाएंगे। मध्यप्रदेश को आदिवासियों के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाएंगे।
बसपा ने किया शक्ति प्रदर्शन
इधर चुनावी वर्ष में बहुजन समाज पार्टी भी आदिवासी और दलितों का वोट पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बहुजन समाज पार्टी ने राजधानी भोपाल में दलितों और आदिवासियों पर मध्यप्रदेश में हो रहे अपराध, अत्याचार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर कर रह है। सेकंड स्टॉप के पास अंबेडकर मैदान में हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित हैं।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी के साथ मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। बसपा नेताओं ने भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों पर दलितों और आदिवाससियों को ठगने और उनकी उपेक्षा करने के आरोप लगाया है।
World Tribal Day: Kamal Nath said – will make Madhya Pradesh the safest state for tribals.