भोपाल। राजधानी में दिनदहाड़े घर में घुस कर बेरहमी से महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या ब्लैकमेलिंग और अवैध संबंध के कारण हुई थी। पुलिस ने इस मालमे में आरोपी राम निवास नाम और उसकी पत्नी शालिनी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ऑटो चालक को भी आरोपी बनाया है।
यह था घटनाक्रम: शनिवार दोपहर को छोला इलाके की लीलाधर कालोनी में रहने वाली 29 साल की प्रीति शर्मा के घर में घुसकर दो लोगों ने चाकू से 25 से 30 बार वार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी चाकू लहाराते फरार हो गए थे। बाद में महिला को अस्पताल में मृत घोषित किया गया था। दोनों हमलावर सलवार सूट पहनकर घर में आए थे और पूरी तरह से अपने चेहरे को ढंके हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी से मिल हुलिए के आधार पर राम निवास उसकी पत्नी शालिनी को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। ऑटो चालक को भी बनाया आरोपी: आरोपी रामनिवास ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि प्रीति शर्मा लंबे से समय से उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसको रास्ते से हटाने की साजिश रची और शनिवार को घर में घुसकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक ऑटो चालक को भी आरोपी बनाया है। जिससे आरोपी महिला के घर गए थे। उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
Woman was killed in blackmailing and illegal relationship, 3 accused including couple arrested