Home » एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने पर धवन का छलका दर्द

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने पर धवन का छलका दर्द

नई दिल्ली। मिस्टर आईसीसी शिखर धवन ने एशियन गेम्स में ना चुने जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। धवन का कहना है, जब उनका नाम चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में नहीं था तब वे काफी चकित हुए थे। लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि युवा ऋतुराज गायकवाड़ टीम की अगुवाई करेंगे। और उन्हें इस बात का भी यकीन है कि सभी युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि शिखर ने 10 महीने पहले भारत की कप्तानी की थी। और कुछ महीने पहले यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा यह कयास भी लगाया जा रहा था कि धवन को एशियन गेम्स में भारत की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन जब भारतीय टीम का चयन हुआ तो उसमें शिखर का नाम नहीं था।
सफेद गेंद वाली क्रिकेट में जब से शुभमन गिल ने खेलना शुरू किया है तब से उन्होंने अद्भुत खेल दिखाया है। और लाजवाब पारियां भी खेली हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं ने आने वाले विश्व कप के लिए अपनी सोच स्पष्ट कर दी है। और धवन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन धवन को उम्मीद थी कि उन्हें विश्व कप के लिए नहीं पर एशियन गेम्स के लिए जरूर चुना जायेगा। पर एसा नहीं हुआ। धवन ने आखरी एकदिवसीय मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था। तब से वे टीम से बाहर चल रहे हैं।
धवन हमेशा से सकारात्मक रहे हैं, और इसीलिए उन्होंने कहा है कि वे बीसीसीआई के फैसले का सम्मान करते हैं। वापसी को लेकर उन्होंने कहा है कि मौका हमेशा बना रहता है चाहे एक प्रतिशत हो या 20 प्रतिशत। मैं हमेशा खुद को फिट रखूंगा। अगर टीम को कभी भी मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं खेलने के लिए तैयार रहूंगा।

'When my name was not in the Asian Games', Dhawan's pain over not being selected in the Indian team for the Asian Games

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd