81
- पिछले वर्ष नवंबर में भारत में 71 लाख अकाउंट पर रोक लगाई गई।
- अकाउंट पर कंपनी ने किसी भी तरह की शिकायत मिलने से पहले ही रोक लगा दी थी।
नई दिल्ली। वाट्सएप ने एक रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष नवंबर में भारत में 71 लाख अकाउंट पर रोक लगाई गई। कंपनी ने आइटी नियम 2021 के अंतर्गत सोमवार को यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि कंपनी ने यह कार्रवाई एक से 30 नवंबर के बीच की है। इनमें से 19 लाख से अधिक अकाउंट पर कंपनी ने किसी भी तरह की शिकायत मिलने से पहले ही रोक लगा दी थी।
देश में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं
मैसेजिंग प्लेटफार्म के देश में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। कंपनी ने कहा है कि इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों के साथ ही उस पर की गई कार्रवाई और कंपनी की ओर से खुद उठाए गए कदमों की सूचना दी जाती है। नवंबर में देश भर से रिकार्ड 8841 शिकायतें मिली थीं और करीब छह पर कार्रवाई की गई। इस अवधि में मेटा ने फेसबुक पर एक करोड़ 83 लाख और इंस्टा पर 47 लाख आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया। एक से 30 नवंबर के बीच फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 21,149 रिपोर्टें प्राप्त हुईं।