Home » आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में जारी किया रेड अलर्ट

आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में जारी किया रेड अलर्ट

  • मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
    देहरादून,
    देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कहीं लैंडस्लाइड देखने को मिल रही है तो कहीं पुल टूट रहे हैं. इससे यातायात पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है.
    मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
    मौसम विभाग ने देहरादून समेत तीन जिलों में 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के दौरान तेज आंधी-तूफान भी लोगों को परेशान कर सकता है. मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल, देहरादून और पौड़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट किया जारी किया है. मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को 15 अगस्त तक सतर्क रहने का निर्देश दिया है. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध किया है. जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.
    बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर
    बता दें, उत्तराखंड के हरिद्वार के कांगड़ी गांव में जबरदस्त बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद हरिद्वार से 8 किलोमीटर दूर कांगड़ी गांव पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है, जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग लगातार अलर्ट पर है. विभाग के अधिकारियों की मानें तो बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को गांव भेजा गया है.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd