वाल्मी में आयोजित युवा उत्सव में दिखी एक भारत- श्रेष्ठ भारत की झलक
भोपाल। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र भोपाल की ओर से जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन वाल्मी में किया गया। इसमें भोपाल जिले के 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। युवा उत्सव का शुभारंभ भोपाल लोकसभा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, वाल्मी के अधिकारी विकास अवस्थी, सारिका सिंह,शर्मिला बारीक़, राज्य निदेशक डॉ सुरेंद्र शुक्ला, शुभम चौहान तामोट की उपस्थिति में किया गया।
मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए
इस अवसर पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि देश की बागडोर युवाओं के हाथ में है, इसलिए युवाओं को मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रम प्रारंभ किए। युवा ही देश के कर्णधार हैं। प्रधानमंत्री ने स्किल डेवलपमेंट के कई कार्यक्रम प्रारंभ किए, जिसके माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को तराशने का काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएँ स्वदेशी उत्पादों को तैयार कर आत्मनिर्भर बन रही हैं जो सभी के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है, आव्हान करते हुए कहा कि सभी युवा अपनी जिम्मेदारियों को पहचाने और सकारात्मक परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाएं। भारतीय संस्कृति को आत्मसात करते हुए हमें आगे बढ़ना है। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
व्यक्तित्व विकास में परिवर्तन लाते हैं
किशन सूर्यवंशी ने कहा कि युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं के व्यक्तित्व विकास में परिवर्तन लाते हैं, आज के समय में आवश्यक है कि युवा राष्ट्र निर्माण में सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंचों पर भारत के युवाओं का प्रतिनिधित्व हर क्षेत्र में बढ़ रहा है, मध्यप्रदेश लगातार प्रगति के नए- नए सोपानों की ओर अग्रसर है, स्वच्छता अभियान हो या अन्य क्षेत्र सभी में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है।
प्रदेश के युवा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। अंत में उन्होंने पंचप्रण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए
कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इससे पहले राज्य निदेशक डॉ सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि इंडिया @ 2047 व पंच प्रण की थीम पर देश भर में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, युवा उत्सव के माध्यम से प्रतिभाओं के टैलेंट को भी तराशने का काम में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा किया जा रहा है।
अयोध्या से लेकर ब्रज की दिखी झलक
समूह नृत्य प्रतियोगिता में भरतनाट्यम पर शिव स्तुति की प्रस्तुति देते हुए प्रतिभालय आर्ट्स अकादमी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं किंग डांस एकेडमी के युवा कलाकारों ने हनुमान चालीसा के माध्यम से श्री राम और हनुमान के चरित्र को अभिव्यक्त किया, प्रस्तुति के उपरांत जय श्रीराम के नारे से सभागार गूंज उठा और सभी ने प्रस्तुति की सराहना की। संघमित्रा तायवाड़े के निर्देशन में कृष्ण कन्हैया बंसी बजैया पर राधा एवं कृष्ण के चरित्र को युवाओं ने प्रस्तुत किया ।
स्वदेशी उत्पादों की दिखी झलक
प्रदर्शनी में मिलेटस और आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत स्वदेशी उत्पादों को भी दिया बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टॉल्स लगाए गए। प्रदर्शनी के माध्यम से मोटे अनाज को भी प्रदर्शित किया गया, साथ ही स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी में नीतादीप बाजपेई ने गोशिल्प को प्रदर्शित किया वहीं वाल्मी ने जैविक उत्पादों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया ।
The youth who are the leaders of the country should be ready to face difficulties..