भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंच गए है। इंदौर पहुंचने पर उनके फैंस ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। उनके इंदौर पहुंचने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान फैंस ने उनके माथे पर टीका भी लगाया है।
बता दें कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के बाएं हाथ के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने तेज तर्रार 60 रन की पारी खेली थी। जिसकी वजह से भारतीय टीम 15 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत गई थी, 14 महीने बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा 2 गेंद खेलकर ही रन आउट हो गए थे।