Home » 100 घंटे से लगातार, फ्रांस में हिंसक हाहाकार, पेरिस शूटआउट कांड, दहशत में पूरा यूरोप

100 घंटे से लगातार, फ्रांस में हिंसक हाहाकार, पेरिस शूटआउट कांड, दहशत में पूरा यूरोप

  • बीते 100 घंटों में पेरिस ही नहीं फ्रांस के कई शहरों में उपद्रवियों का तांडव विकराल रूप ले चुका है।
  • सड़कों पर आग की लपटों में धधकती गाड़ियां और बहुमंजिला इमारतों से उठता धुएं का गुबार।
    फ्रांस,
    बीते 100 घंटों से फ्रांस की राजधानी पेरिस युद्ध का मैदान बनी हुई है। सड़कों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कोहराम मचा है। देखते ही देखते फ्रांस का एक खूबसूरत शहर, आगजनी, तोड़फोड़ और बवाल से न सिर्फ कराह रहा है बल्कि उजाड़, बदसूरत और बेहाल हो चुका है। हैरानी की बात है कि बीते 100 घंटों में पेरिस ही नहीं फ्रांस के कई शहरों में उपद्रवियों का तांडव विकराल रूप ले चुका है। शहर-शहर कुछ नजर आ रहा है तो वो है सड़कों पर आग की लपटों में धधकती गाड़ियां और बहुमंजिला इमारतों से उठता धुएं का गुबार।
    फ्रांस में लग सकती है इमरजेंसी
    क्या ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर किसी भी शख्स को मौत के घाट उतारना जायज है? सुनकर आपको भले ही थोड़ी हैरानी हुई होगी। लेकिन 27 जून को फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक ऐसी ही वारदात हुई। ट्रफिक रूल्स तोड़ने पर पुलिसकर्मी ने सरेआम 17 साल के एक नौजवान को गोली मार दी। बस फिर क्या था। इस शूटआउट के बाद से सिर्फ पेरिस ही नहीं बल्कि पूरा फ्रांस हिंसा की आग में धधक रहा है। पुलिस और जनता आमने-सामने है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अगर फ्रांस में उग्र फसदा विकराल होता गया तो आप यकीन मानिए कि वहां इमरजेंसी लगना तय है।
    मृतक नाबालिग की दादी की भावुक अपील
    फ्रांसीसी किशोर की दादी ने पांच रात की अशांति के बाद दंगाइयों से रुकने की अपील की है। जबकि अधिकारियों ने उपनगरीय मेयर के घर पर हमले पर नाराजगी व्यक्त की, जिसमें परिवार के सदस्य घायल हो गए। बसें…स्कूल न तोड़ें। हम चीजों को शांत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उस अधिकारी पर गुस्सा है जिसने उनके पोते को मार डाला, लेकिन सामान्य तौर पर पुलिस पर नहीं और न्याय प्रणाली में विश्वास व्यक्त किया है।
    क्या है पूरा मामला
    इस आगजनी और हिंसा की शुरुआत तब हुई जब एक नाबालिग लड़के को ट्रैफिक पुलिस ने गोली मार दी। रिपोर्ट के अनुसार 17 साल के एक डिलीवरी बॉय को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में पहले रोका। पेरिस पुलिस के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के नाबालिग को रोका तो उसने भागने की कोशिश की। अचानक जब ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी तो पुलिसवाले ने उस पर गोली चला दी। जिसके बाद नाबालिग लड़के की मौत हो गई।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd