Home » बंगाल में वोटिंग से एक दिन पहले हिंसा, कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, भाजपा नेताओं पर क्रूड बम अटैक

बंगाल में वोटिंग से एक दिन पहले हिंसा, कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, भाजपा नेताओं पर क्रूड बम अटैक

  • पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है.
  • टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर क्रूड बम से हमला किया.
    कूचबिहार,
    पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बंगाल के मुर्शीदाबाद में वोटिंग से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. वहीं, कूचबिहार के दिनहाटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर क्रूड बम से हमला किया. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फायरिंग भी की गई. इस हमले में चार कार्यकर्ता जख्मी हो गए. मुर्शीदाबाद के रानीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता अरविंद मंडल की पीटपीट कर हत्या कर दी गई. अरविंद मंडल कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई हैं. कांग्रेस ने अरविंद मंडल की हत्या के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है. कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या ऐसे वक्त पर हुई, जब आज ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुर्शीदाबाद में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं.
    बीजेपी कार्यकर्ताओं पर क्रूड बम से हमला
    बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ये हमला गुरुवार रात बामनहाटा ग्राम पंचायत में हुआ. टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली लगी है. जबकि हिंसा में कुल चार कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. चारों कार्यकर्ताओं को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
    लगातार हो रही हिंसा में 18 लोगों की हुई मौत
    पश्चिम बंगाल में 8 जून को पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था. यहां 8 जुलाई को मतदान होना है. लेकिन चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. बंगाल में जिस दिन से पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, तब से अब तक 18 लोगों की हत्या हो चुकी है. बुधवार को ही उत्तर 24 परगना में बम हमले में एक नाबालिग की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि 17 साल का इमरान हुसैन मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की रैली में शामिल हुआ था. इससे पहले दक्षिण 24 परगना जिले में भी टीएमसी कार्यकर्ता जियारूल मोहल्ला नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, दो जुलाई को मुर्शिदाबाद जिले में रविवार रात कांग्रेस कार्यकर्ता आरिफ शेख को भी गोली मार दी गई थी. इस हमले में आरिफ शेख बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सोमवार को पुरुलिया में 45 साल के बीजेपी कार्यकर्ता का शव खेतों में मिला था.
    8 जुलाई को होगा पंचायत चुनाव
    पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होगा. इसमें 5.67 करोड़ लोग वोट डालेंगे. इस चुनाव में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत की 74 हजार सीटों के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. बंगाल में लगातार बढ़ रहीं हिंसक घटनाओं को देखते हुए राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया गया है. इस समय राज्य में 822 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इनमें 485 कर्मचारी हाल ही में बंगाल पहुंचे हैं. इससे पहले 315 सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया था.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd