देश के प्रतिष्ठित न्यायविद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का बुधवार सुबह 95 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है। नरीमन अपने पूरे करियर के दौरान, नरीमन कई ऐतिहासिक मामलों से जुड़े रहे। देश के पूर्व एडिशनल सॉलिसीटर जनरल रहे नरीमन को वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल ने श्रद्धांजलि दी है।
सिंघवी ने एक्स पर लिखा, ‘एक वक्ता और रात्रिभोज के बाद के वक्ता के रूप में फली अतुलनीय था। उन्होंने ही कहा था कि इंसानों की गलती पर ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ वाक्यांश का इस्तेमाल घोड़ों का अपमान है, जो बहुत वफादार जानवर हैं।’ सिब्बल ने लिखा, ‘भारत के एक महान सपूत का निधन। न केवल हमारे देश के सबसे महान वकीलों में से एक, बल्कि बेहतरीन इंसानों में से एक। उनके बिना कोर्ट के गलियारे कभी भी पहले जैसे नहीं रहेंगे।’