दिल्ली। किसान संगठनों समेत तमाम केंद्रीय यूनियनों ने आज देशभर में भारत बंद का आह्वान किया है। इसी के चलते शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में खास अलर्ट जारी है। तमाम शहरों में पुलिस ने अपने-अपने स्तर पर इसे लेकर तैयारियां की हैं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेंग रहे वाहन
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस सुरक्षा सख्त होने के चलते वाहन बहुत धीमी गति से चल रहे हैं।
गाजियाबाद में ट्रैफिक सामान्य
गाजियाबाद के साहिबाबाद में यूपी गेट पर एनएच नौ और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है।
गुरुग्राम में ग्रामीण भारत बंद को लेकर पुलिस अलर्ट
गुरुग्राम में ग्रामीण भारत बंद को लेकर सुबह से ही गुरुग्राम पुलिस अलर्ट है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति जबरन दुकानों को बंद कराता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में सुबह 11 बजे कमला नेहरू पार्क में सभा कर मार्च निकाला जाएगा। वहीं पीएम मोदी की रेवाड़ी में होने वाली रैली में जाने के लिए भी बड़ी संख्या में नेताओं की गाड़ियां शहर की सड़कों से गुजरेंगी। इससे यातायात का दबाव बढ़ सकता है। यातायात सुचारू और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।