Home » रीवा से इंदौर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, 24 को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

रीवा से इंदौर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, 24 को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

इंदौर सांसद के साथ रीवा के नेताओं ने की थी ट्रेन चलाने की मांग

भोपाल। प्रदेश को जल्द ही दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पहली वंदे भारत ट्रेन भोपाल से दिल्ली के मध्य चलाई जा रही है, इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अपै्रल को भोपाल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को रीवा आ रहे हैं। बताया जाता है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा रेलवे स्टेशन से रीवा-इंदौर वाया भोपाल वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रीवा से भोपाल-इंदौर तक के लिए ट्रेन चलाने की मांग इंदौर सांसद शंकर लालवानी के साथ रीवा के जनप्रतिनिधियों ने की थी। रेल मंत्री को कई नेताओं ने पत्र भी लिखे थे। अब दोनों शहरों को वंदेभारत ट्रेन से जोड़ा जा रहा है।

रीवा से इंदौर के बीच चलने वाले प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन करीब साढ़े 300 छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में सफर करवाया जाएगा। लंबे समय से ट्रेन के संचालन का खाका तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार की वंदे भारत ट्रेन की घोषणा के दौरान रीवा से दो वंदे भारत ट्रेन चलाने के रैक आवंटित हुए थे।

इंदौर सांसद लालवानी ने रखी थी मांग

गौरतलब है कि भोपाल से दिल्ली के लिए चलाई गई वंदे भारत ट्रेन के बाद इंदौर के लिए भी इस ट्रेन के संचालन की मांग सांसद शंकर लालवानी ने की थी। उन्होंने 23 मार्च को रेल मंत्रालय को एक पत्र लिखा था, जिसके माध्यम उन्होंने कहा था कि इंदौर से रीवा अंचल के लिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर नई ट्रेन की आवश्यकता है। अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस मांग को स्वीकार करते हुए इंदौर-रीवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन आखिरकार स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Vande Bharat train will run between Rewa to Indore, Prime Minister will flag off on 24.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd