Home » कोलार सिक्स लेन और फ़ोर लेन से जुड़ा वंदना नगर-गेहूंखेड़ा, 2 लाख आबादी को सीधा लाभ

कोलार सिक्स लेन और फ़ोर लेन से जुड़ा वंदना नगर-गेहूंखेड़ा, 2 लाख आबादी को सीधा लाभ

वंदना नगर की रोड तैयार विधायक रामेश्वर शर्मा का जनता ने किया आभार

भोपाल। बहुप्रतीक्षित वंदना नगर एवं गेंहूखेड़ा की रोड लगभग बनकर तैयार है गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने रोड के निर्माण कार्य का अवलोकन किया । ज्ञात हो कि लगभग 2 करोड़ की लागत से 2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से सीधे तौर पर 2 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। वंदना नगर सड़क का अवलोकन करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा का स्थानीय नागरिक बंधुओं ने पुष्प गुच्छ मालाओं से स्वागत अभिवादन किया।

कोलार सिक्स लेन और फ़ोर लेन को करेगा लिंक

वंदना नगर में बनी यह रोड कोलार सिक्स से वंदना नगर गेंहूखेड़ा होते हुए केरवा-डीमार्ट-हिनोतिया फ़ोर लेन सड़क को जोड़ेगी। निश्चित रूप से इस लिंक रोड से बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा ।

2 महीने बनकर हुआ तैयार

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है उक्त सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन 18 जून को विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया था बरसात एवं सिक्स लेन की नाली निर्माण की वजह से यह कार्य 1 अगस्त से शुरू हुआ 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है ।

कोलार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है- रामेश्वर

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की सड़के किसी भी क्षेत्र की प्रगति उन्नति एवं रोज़गार के नये अवसर पैदा करती हैं इसलिए कोलार में सड़कों का जाल बिछाया आज कोलार को हमने मल्टी कनेक्टिविटी देने का काम किया। कोलार सिक्स लेन ने कोलार की तक़दीर बदल दी है । विकास का यह सफ़र निरंतर जारी रहेगा । सड़कों के साथ साथ नागरिक सुविधा से जुड़े हर कार्यों को ज़मीन पर उतारने का काम हमने किया है।

Vandana Nagar-Gehunkheda connected with Kolar six lane and four lane, direct benefit to 2 lakh population

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd