केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे में है। इस दौरान शनिवार को बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन में हिस्सा लेने भरतपुर पहुंचे जहां उन्होने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में देश के चप्पे-चप्पे पर भाजपा का निशान, भाजपा का झंड़ा और भाजपा की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया है।
10 साल में देश के चप्पे-चप्पे पर पहुंची भाजपा
प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में देश के चप्पे-चप्पे पर भाजपा का निशान, भाजपा का झंड़ा और भाजपा की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया है। अभी-अभी राहुल बाबा ने बड़ी यात्रा की, देशभर में पैदल चलें… इतनी बड़ी यात्रा करके आए और कांग्रेस के गढ़ जैसे नॉर्थ ईस्ट के अंदर 3 चुनाव हुए, कांग्रेस पार्टी का पूरा सफाया हो गया।
राज्य में 2/3 बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा
गहलोत सरकार राजस्थान में आजादी के बाद आई हुई भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकारों में से एक है। मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा राज्य में 2/3 बहुमत से सरकार बनाएगी। 2024 में तीसरी बार राजस्थान की 25 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जानी है
पायलट पर तंज
पायलट जी आप कुछ भी कर लो आपका नंबर नहीं आएगा, आपका योगदान शायद जमीन पर गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है।
कार्यकर्ताओं के गाड़ी में लगी आग
भरतपुर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के गाड़ी में आग लग गई, हालाकि सभी 6 बीजेपी कार्यकर्ता अपनी कार से कूदकर जान बचाई।